- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Wife killed rpf jawan husband, cases filed against four people
दैनिक भास्कर हिंदी: पत्नी ने की आरपीएफ जवान की हत्या, ससुराल आया था मृतक

डिजिटल डेस्क,सतना। मझगवां थाना क्षेत्र के चौरहा निवासी रेल सुरक्षा बल के जवान की ससुराल में हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज घटना पर पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के कर्वी जिला मुख्यालय की पुलिस ने स्कूल संचालिका पत्नी व सास समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नांदेड़ में पदस्थ आरपीएफ जवान बृजकिशोर द्विवेदी उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय जयगोविंद 41 वर्ष की ससुराल कर्वी के शांति स्वरूप नगर निवासी अधिवक्ता अवध नारायण तिवारी के घर पर है। वह रविवार को ही 15 दिन की छुट्टी पर गांव आने के बाद पत्नी स्मृति व 5 साल की बेटी से मिलने ससुराल चला गया था। वहां से परिवार के साथ गंगासागर जाने की तैयारी थी, लेकिन रिजर्वेशन नहीं मिला तो यात्रा रद्द कर दी। मंगलवार सुबह पत्नी व ससुराल वाले उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस दौरान स्मृति ने बताया कि रात में खाना खाकर कमरे में सो गए थे। सोमवार तड़के जब मां मीरा तिवारी ने उठकर मेन गेट खोला तो गुड्डू को फर्श पर पड़े देखकर सकते में आ गया, उनके चिल्लाने पर सभी लोग जाग गए और उसे उठाकर कमरे में ले आए लेकिन जब काफी देर तक होश नहीं आया, तब आनन-फानन अस्पताल ले गए थे।
भाई ने लगाया हत्या का आरोप
यह खबर जब मृतक के गांव पहुंची तो भाई व परिवार के लोग कुछ घंटों में ही कर्वी पहुंच गए, जहां उन्होंने गुड्डू के शरीर पर चोट देखकर भाभी समेत उसके घरवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
और दर्ज हो गया मुकदमा
मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। वहीं पोस्टमार्टम के बाद प्रारंभिक रिपोर्ट में हत्या के प्रमाण मिले तो पत्नी से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने मां के अलावा, बहन रोशनी तिवारी और मनु तिवारी के साथ मिलकर हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया। लिहाजा धारा 302 के तहत कायमी की गई। हालांकि इससे पहले वह लगातार बयान बदल रही थी, कभी कहा कि शराब के लिए घर से बाहर निकले होंगे तो कभी कोई और बात कह रही थी। बताया गया है कि स्मृति और बृजकिशोर की शादी वर्ष 2006 में हुई थी जिससे 5 साल की एक बेटी भी है लेकिन आरपीएफ जवान की शराब पीने की लत और झगड़े से परेशान होकर स्मृति अपनी बेटी को लेकर कई सालों से मायके में रहने लगी थी। वहीं उसने डेफोडेल्स स्कूल भी खोल ली थी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: युवक ने पत्नी के प्रेमी की हत्या , चल रहा था मृतक की बहन का विवाह कार्यक्रम
दैनिक भास्कर हिंदी: सगी बहनों की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या से गुस्से में बॉलीवुड सेलेब्स, कहा- आरोपी को मिले फांसी
दैनिक भास्कर हिंदी: 5 दिन बाद हत्या की आशंका - दफन शव का कराया पोस्टमार्टम
दैनिक भास्कर हिंदी: गला दबाकर गर्भवती पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खाया जहर, मौत