- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घर में आग लगने से तीन लोगों की...
घर में आग लगने से तीन लोगों की मृत्यु - मृतकों मेें पत्नी, बहन एवं भांजी शामिल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना गोरा बाजार अंतर्गत पिंक सिटी में के एक घर में आग लग जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई । अंतर्गत पिंक सिटी में डब्ल्यू सीआर में प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ आदित्य सोनी अपनी 70 वर्षीय मां श्रीमती अरुणा बाला सोनी एवं पत्नी श्रीमती नेहा सोनी के साथ निवास करते हैं, आपकी दो बहनें श्रीमती रितु सोनी भोपाल में एवं वर्षा सोनी ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। श्रीमती रितु सोनी 10 दिन पहले ही भोपाल से 7 वर्षीय बेटी परी उर्फ धनविस्टा के साथ भाई आदित्य सोनी घर आई थी। मां भूतल में तथा आदित्य सोनी, पत्नी नेहा सोनी, बहन रितु सोनी एवं भांजी परी के साथ प्रथम तल पर सो रहे थे। रात लगभग 2:30 बजे घर में आग लगने से पत्नी श्रीमती नेहा सोनी उम्र 32 वर्ष, बहन श्रीमती रितु सोनी उम्र 39 वर्ष एवं भांजी परी उम्र 7 वर्ष की आग से जलने के कारण मृत्यु हो गई है। मां श्रीमती अरुणा बाला सोनी एवं बेटे आदित्य सोनी को स्थानीय जनों के द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा , माननीय विधायक अशोक रोहाणी जी, नगर निगम कमिश्नर संदीप जी आर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिणगोपाल खांडेल, नगर पुलिस अधीक्षक केंट श्रीमती भावना मरावी, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा, थाना प्रभारी गोरा बाजार, सिविल लाइन, थाना कैंट एवं ग्वारीघाट का बल, स्नस्रु डॉक्टर श्रीमती सुनीता तिवारी, नायब तहसीलदार श्री नीरज तखरिया, नगर निगम फायर ऑफिसर श्री कुशाग्र ठाकुर तत्काल मौके पर पहुंचे। शव को पी एम है तो भिजवाते हुए मर्ग कायम कर घटित हुई घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Created On :   6 Aug 2021 1:40 PM IST