लोन चुकाने से बचने गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट - आरोपी को गिरफ्तार

Wife strangled to death by strangling to pay off loan - accused arrested
लोन चुकाने से बचने गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट - आरोपी को गिरफ्तार
लोन चुकाने से बचने गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट - आरोपी को गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, जिसने चरित्र संदेह और लोन की किश्त से बचने के लिए यह वारदात करने का खुलासा किया है। टीआई मोहित सक्सेना के मुताबिक 25 जुलाई की सुबह बेलहटां निवासी रामू पांडेय ने सूचित किया कि उसके छोटे भाई अरूणेश उर्फ अरूण पांडेय  पुत्र छोटेलाल पांडेय 42 वर्ष की पत्नी सीता पांडेय 36 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई है। यह खबर मिलते ही फारेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर  जांच-पड़ताल की गई तो मृतका के गले में नीला निशान पाया गया, तब हत्या के संदेह पर तुरंत ही शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में भेजकर डॉक्टर पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। 26 जुलाई को पीएम रिपोर्ट प्राप्त हो गई, जिसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि कर दी गई। लिहाजा प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर सीता के पति अरूण उर्फ अरूणेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। 
और किया खुलासा
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी के नाम पर कई बैंकों से लोन लिया था, मगर किश्त जमा नहीं कर पा रहा था। इस बात पर आए दिन झगड़ा होता था, उसे पत्नी के चरित्र पर भी संदेह था। घटना दिनांक की सुबह भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ तो आरोपी ने सीता को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का मन बना लिया और खेत जाने के बहाने घर से कुछ दूर पर जाकर रूक गया। तकरीबन 9 बजे जब चारों बेटियां कन्या भोजन के लिए पड़ोस में चली गईं और छोटा बेटा सो गया, तब वापस लौटकर गमछे  से पत्नी का गला घोंट दिया और फिर से खेत निकल गया। काफी देर बाद जब हल्ला मचा तो किसी ने यह खबर देकर बुलाया कि करंट लगने से सीता की मौत हो गई है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा बरामद कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई  डीआर शर्मा, आरएन साकेत, एएसआई सरला शर्मा, भीमसेन उपाध्याय, आरक्षक श्याम मिश्रा, विपिन सोधिया, राजकुमार तिवारी और एकता श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभाई।
 

Created On :   28 July 2020 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story