तीन तलाक कहकर पत्नी को दी धमकी

Wife threatened by saying three divorces
तीन तलाक कहकर पत्नी को दी धमकी
तीन तलाक कहकर पत्नी को दी धमकी

 डिजिटल डेस्क जबलपुर।अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला को उसके शौहर ने तीन तलाक कहकर तलाक दे दिया। महिला ने जब विरोध किया तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला ने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार नया मोहल्ला निवासी समीम बानो ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह वर्ष 1998 में मुस्लिम रीति रिवाजों से ओमती निवासी मोहम्मद अनवर उर्फ मुन्ना लाखवाले के साथ हुआ था और उसकी एक 18 वर्ष की बेटी है।  उसका पति खाना खर्चा नहीं देता है एवं छोटी-छोटी बातों को लेकर उससे विवाद करता है। 10 अगस्त 2019 को उसका पति अपनी ससुराल  आनंद नगर अधारताल पहुँचा और पत्नी से तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कह कर उसे तलाक दे दिया।   उसने तलाक देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर धारा 506 भादंवि एवं मुस्लिम महिला (विवाह   अधिकार संरक्षण)  अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   17 Jan 2020 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story