- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पत्नी से प्रताडि़त पति पानी की टंकी...
पत्नी से प्रताडि़त पति पानी की टंकी पर चढ़ा - किया तमाशा

डिजिटल डेस्क सतना। सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर में पत्नी से प्रताडि़त युवक शोले फिल्म के धर्मेन्द्र की तरह सतना चौराहे के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया और जान देने की बात करने लगा। यह देखकर आस-पास के लोग जमा हो गए और शोर मचाने लगे। कुछ नगर वासियों ने उसे मनाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस को सूचित किया गया। शाम तकरीबन 4 बजे यह खबर लगते ही प्रशिशु डीएसपी और थाना प्रभारी आशुतोष पटेल दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लाउड स्पीकर के जरिए समस्या का समाधान करने की समझाइश देते हुए आधे घंटे की कोशिशों के बाद युवक को नीचे उतरने के लिए मना लिया। किसी तरह जब वह टंकी से उतरकर जमीन पर आया तब उसकी पहचान लल्ला फकीर सांई के रुप में की गई। युवक नशे में धुत्त था, जिसे समझा-बुझाकर पुलिस टीम के साथ घर भेज दिया गया। पुलिस कर्मियों ने उसकी पत्नी को भी झगड़ा न करने के लिए समझाइश दी।
मौके पर लग गया था मजमा
पत्नी पीडि़त पति का फिल्मी ड्रामा देखने के लिए बिरसिंहपुर के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए थे। बच्चे-बूढ़े और जवान सभी टंकी के इर्द-गिर्द खड़े होकर ऊपर की तरफ टक-टकी लगाए थे। गनीमत रही कि लल्ला ने पुलिस की बात मानी और सीढिय़ों के रास्ते नीचे आ गया, पर इस घटना क्रम ने नगर परिषद की इस टंकी की सुरक्षा पर सवालियां निशान लगा दिया है। यहां आसानी से कोई भी ऊपर जाकर कुछ भी कर सकता है,जबकि इसी टंकी से जलापूर्ति की जाती है।
Created On :   11 July 2020 3:07 PM IST