चरित्र संदेह को लेकर पत्नी को कुल्हाड़ी से किया लहुलूहान

Wife was bled with an ax on suspicion of character
चरित्र संदेह को लेकर पत्नी को कुल्हाड़ी से किया लहुलूहान
इंदिरा बस्ती निवासी युवक ने खुद भी फांसी लगाकर दी जान,जांच में जुटी पुलिस चरित्र संदेह को लेकर पत्नी को कुल्हाड़ी से किया लहुलूहान

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थानांतर्गत इंदिरा बस्ती क्षेत्र में चरित्र संदेह को लेकर एक युवक ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे लहुलूहान कर दिया। इसके बाद उसे मृत समझकर स्वयं भी फांसी लगाकर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली। इस बीच घायल पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार इंदिरा बस्ती निवासी 48 वर्षीय कल्लू बर्मन सिंघाड़ा बेचने का कार्य करता है। पिछले कुछ दिनों से उसे अपनी 45 वर्षीय पत्नी भागवती बाई के चरित्र पर हमेशा संदेह बना रहता था। इसी को लेकर उन दोनों के बीच कई बार कहा-सुनी और मार-पीट तक हो जाती थी। बीते 21 अक्टूबर की रात 2 बजे भी कल्लू एवं भागवती बाई के बीच पुन: विवाद शुरु हो गया और कल्लू ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की गर्दन में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
हमला कर हो गया था फरार-
पुलिस के अनुसार कल्लू बर्मन एवं उसकी पत्नी का जिस वक्त झगड़ा हो रहा था। उस वक्त उनका पुत्र दीपू उर्फ राहुल बर्मन घर से कहीं बाहर गया था। इसके बाद जब वह वापस लौटकर आया तो उसने देखा कि उसके माता-पिता में विवाद हो रहा है और उसने दोनों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन इसी बीच कल्लू ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर कुलहाड़ी से कई वार करते हुए उसे घायल किया और फरार हो गया। इसके बाद राहुल ने ही अपनी मां को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भती कराया और पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
फांसी पर झूल गया आरोपी-
घटना के बाद से गायब चल रहे आरोपी कल्लू बर्मन ने अपने मुहल्ले के पास ही लगे एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय जनों को तब लगी जब उन्होंने कल्लू को गमछे के सहारे फांसी पर लटकते हुए देखा। इस बीच पुलिस ने शव को पीएम के लिए पहुंचाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। इस बीच कल्लू की पत्नी भागवती बाई की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर्स उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
 

Created On :   22 Oct 2021 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story