पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या - गला दबाकर रेत में दफना दिया था शव  

Wife was murdered in association with lover - dead body was buried in the sand by strangulation
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या - गला दबाकर रेत में दफना दिया था शव  
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या - गला दबाकर रेत में दफना दिया था शव  

डिजिटल डेस्क  सिवनी । उगली थाना के पिपरिया गांव में गुुरुवार को नाले में रेत में दबी एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जांच पड़ताल में पता लगा कि पहले गला दबाकर हत्या की गई और  लाश रेत में दफना दी गई। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और दो अन्य लोग हैं। सभी को हिरासत में लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और आरोपियों को मौके पर ही फांसी देने की  मांग पर अड़ गए थे। इस मामले में पुलिस शुक्रवार को पूरा खुलासा करेगी।
ये है घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया निवासी 37 वर्षीय शिवप्रसाद पिता भंगीलाल देशमुख की पत्नी ने 20 मार्च को उगली  थाने में पति के गुमुशदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की। इसमें पुलिस को पहले शक हुआ। इसमें एक संदेही को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल करते हुए पूरा राज उगल दिया। उसकी निशानदेही पर गांव से तीन किमी दूर कूप नंबर 784 के पास स्थित बीडसाप नाला में रेत में दबी शिवप्रसाद की लाश मिली।
ऐसे किया घटना को अंजाम
आरोपियों ने पहले शिवप्रसाद का गला दबा दिया और बाद में उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए नाले में रेत के अंदर दफना दिया। शिवप्रसाद की पत्नी ने थाने जाकर पुलिस को बताया कि उसका पति सुबह से निकला  लेकिन अब तक नहीं लौटा है। जांच में यह बात सामने आ रही है कि आरोपी पत्नी का बगल के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। संभवत: उसने दोनों के बीच कांटा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए यह पूरी साजिश रची। फिलहाल पुलिस  इसमें पूरी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जब ग्रामीण हुए आक्रोशित
लोगों को जैसे ही पता लगा कि मृतक की हत्या की गई और उसमें आरोपी पत्नी और अन्य लोग हैं तब सभी ग्रामीण एकजुट हो गए। घटना  स्थल पर ही आक्रोश जताया। पुलिस से सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग पर अड़े रहे। किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझाइश दी कि कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। तब ग्रामीण शांत हुए।

Created On :   26 March 2021 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story