- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पति की सूचना पर डायल 100 ने बचाया
पति की सूचना पर डायल 100 ने बचाया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा क्षेत्र से एक कॉलर ने डायल 100 पर कॉल कर बताया मेरी पत्नी पुराने तिलवारा ब्रिज पर आत्महत्या करने के लिए बैठी है, उसे बचा लीजिये। घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर जिले के डायल-100 वाहन क्र. 25 को तत्काल रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे ड्यूटी पर तैनात आरक्षक जय राम सिंह चौहान और पायलेट विजेंद्र कुशवाह तत्काल तिलवारा ब्रिज पहुँचे और महिला को ब्रिज से एफआरवी मे बैठाकर कर सुरक्षित लाए । पुलिस टीम पति और महिला को काउंसिलिंग के लिए अपने साथ थाना तिलवारा लेकर आये। कॉलर ने बताया कि पत्नी किसी बात पर मुझसे नाराज होकर घर से तिलवारा पुल पर अपनी जान देने चली आयी थी, मैने पुल के पास जाकर पत्नी को रोकने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मान रही थी । मुझे डर था गुस्से मे कहीं वो पुल से छलांग न लगा दे कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या करूँ इसलिए डायल 100 को कॉल कर मैंने मदद मांगी और पुलिस के जवानों ने बिना देर किए मेरी पत्नी को बचाया ।
Created On :   11 Aug 2021 6:32 PM IST