वन्य प्राणी प्रेमी चिंतित, पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन बेफिक्र

Wildlife lovers worried, Panna Tiger Reserve management worried
वन्य प्राणी प्रेमी चिंतित, पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन बेफिक्र
पन्ना वन्य प्राणी प्रेमी चिंतित, पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन बेफिक्र

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के युवा बाघ कान्हा शुक्रवार को पार्क की सीमा से लगे ग्राम कैमासन के एक खेत की बाड़ी में मवेशी का शिकार कर खा रहा था। इस दौरान उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे और वीडियो बनाकर उसे लाइव भी किया गया। जिसे देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं। इस दौरान बाघ बिना विचलित हुए शिकार खाता रहा यह दृश्य हैरान करने वाला था। बाघ की तस्वीरों और वीडियो से यह स्पष्ट हुआ कि उक्त बाघ गंभीर रूप से घायल है। उसके गले में एक बड़ा कट का निशान है। पार्क प्रबंधन ने टैरिटोरियल फाइट में बाघ के घायल होने की बात स्वीकार की है। जानकारी के अनुसार इस युवा बाघ पी-213 (३१) कान्हा जब बीते महीनों बांधवगढ़ से लौटा तो करीब 5-6 साल का हो गया था। लौटने के बाद अपनी टैरेटरी बनाने के लिए कान्हा को यहां पूर्व से स्थापित कई बाघों से संघर्ष करना पडा। बताया जाता है कि बाघों के बीच हुई फाइट में ही कान्हा घायल हो गया था। उसके गले में काफी बड़ा घाव हो गया है। पार्क प्रबंधन के अनुसार अब बाघ का यह घाव धीरे-धीरे प्राकृतिक रूप से ही ठीक हो रहा है। इस कारण उसे कृत्रिम रूप से किसी प्रकार की दवा नहीं दी जा रही है। पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सव डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा है कि कान्हा को अभी कृत्रिम रूप से दवा देने की जरूरत नहीं है फिलहाल बाघ पर नजर रखी जा रही है। 

Created On :   28 Feb 2022 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story