- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कॉलोनियों को जलभराव से मिलेगी निजात
कॉलोनियों को जलभराव से मिलेगी निजात

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। डॉ. राममनोहर लोहिया वार्ड के अंतर्गत गायत्री मंदिर के समीप से गुजरे 8 फीट चौड़े और करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे कच्चे नाले को जल्द ही पक्का किया जाएगा। इससे क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी। बुधवार को ये निर्देश निगमाध्यक्ष रिकुंज विज ने नाले का निरीक्षण करने के उपरांत दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रभारी अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा को नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि गायत्री मंदिर और चौरसिया धर्मशाला के बीच से मनमोहन नगर उद्योग भवन की ओर बहने वाला क्षेत्र की कॉलोनियों के लिए जल निकासी का यह नाला सबसे अहम विकल्प है। इस मौके पर पार्षद रेणु कोरी, संभागीय अधिकारी सत्येन्द्र चक्रवर्ती और उप यंत्री आराधना सोनी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Created On :   22 Dec 2022 5:46 PM IST