- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 6 माह तक रहना होगा जेल में, दो फरार...
6 माह तक रहना होगा जेल में, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी - रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले के पाँच आरोपियों पर एनएसए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती पुलिस द्वारा रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले में नरेंद्र सिंह सहित तीन आरोपियों को पकड़ा गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी नरेंद्र से पूछताछ के बाद गिरोह के 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इसमें निजी अस्पताल के चिकित्सक सहित अन्य कर्मी व मेडिकल स्टोर संचालक शामिल था। कालाबाजारी मामले में पकड़े गये सभी 5 आरोपियों को जेल भेजा गया था और उनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई प्रस्तावित की गई थी। सभी आरोपियों पर 6 माह की अवधि का एनएसए लगाया गया है। वहीं इस मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। ज्ञात हो कि ओमती पुलिस ने विगत 15 मई को मुखबिर की सूचना पर नरेंद्र ठाकुर उसके साथी राम अवतार और संदीप पटैल को रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया था। पकड़े गये आरेापियों में नरेंद्र को रिमांड पर लेकर पूछताछ में पर उसने बॉम्बे हास्पिटल की नर्स कु. शाहजहां बेगम से 12 इंजेक्शन 1 लाख 69 हजार में और अनंत अस्पताल में मेल नर्स से 10 इंजेक्शन व इन्फिनिटी अस्पताल के कैथलैब टेक्नीशियन कृष्णपाल से 5 इंजेक्शन खरीदना बताया था। उसके बाद पुलिस ने शाहजहां व कृष्णपाल को गिरफ्तार कर लिया था। वही अनंत अस्पताल कर्मी दीपक बिसेन व रोशन मेडिकल स्टोर संचालक श्याम लोधी फरार है। दीपक की तलाश में पुलिस द्वारा उसके बालाघाट परसवाड़ा स्थित आवास पर भी दबिश दी गई लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका है। इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये सभी 5 आरोपियों के खिलाफ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एनएसए का प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी को भेजा गया था। एनएसए मंजूर होने पर जेल में एनएसए के वारंट की तामीली कराई जाएगी।
Created On :   18 May 2021 2:52 PM IST