बढ़ेगी जिला परिषद - पंचायत सदस्यों की संख्या, चुनाव में देरी होने की संभावना 

Will increase the number of Panchayat or Zilla Parishad members
बढ़ेगी जिला परिषद - पंचायत सदस्यों की संख्या, चुनाव में देरी होने की संभावना 
मंत्रिमंडल का फैसला बढ़ेगी जिला परिषद - पंचायत सदस्यों की संख्या, चुनाव में देरी होने की संभावना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगरपालिका, नगरपालिका के साथ-साथ अब जिला परिषद व पंचायत सदस्यों की संख्या भी बढ़ेगी। सोमवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार जिला परिषद में न्यूनतम 55 और अधिकतम 85 सदस्य होंगे। जिला परिषद सदस्यों की तरह पंचायत समिति सदस्यों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। अगले साल की शुरुआत में राज्य के अधिकांश जिला परिषदों के चुनाव होंने हैं पर जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने से चुनाव में देरी होगी। फिलहाल राज्य में जिला परिषद में सदस्यों की संख्या न्यूनतम 50 अधिक से अधिक 75 है। अब महाराष्ट्र जिल्हा परिषद  व पंचायत समिती अधिनियम 1961 की धारी 9 (1 ) संशोधन कर सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस संशोधन से जिला परिषद सदस्यों की मौजूदा संख्या 2 हजार से बढ़ कर 2 हजार 248 हो जाएगी।   


 

Created On :   29 Nov 2021 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story