पहले हाथ जोडेंगे, नहीं माने तो फिर उठाएंगे- राज ठाकरे ने फीस बढ़ोतरी पर स्कूलों को चेतावनी

Will join hands first, then raise it - Raj Thackeray warns schools on fee hike
पहले हाथ जोडेंगे, नहीं माने तो फिर उठाएंगे- राज ठाकरे ने फीस बढ़ोतरी पर स्कूलों को चेतावनी
पहले हाथ जोडेंगे, नहीं माने तो फिर उठाएंगे- राज ठाकरे ने फीस बढ़ोतरी पर स्कूलों को चेतावनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने विद्यार्थियों की फीस बढ़ोतरी करने वाले स्कूलों को चेतावनी दी है। राज ने कहा कि फीस न बढ़ाने को लेकर पहले हाथ जोडेंगे और यदि नहीं माने तो फिर हाथ उठाएंगे। सोमवार को राज से स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को रोकने, कक्षा 11 वीं के प्रवेश और कोचिंग शुरू करने के संबंध में विभिन्न संगठनों और अभिभावकों ने कृष्णकुंज में मुलाकात की। राज ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर राज्य सरकार से फीस वृद्धि को रोकने के लिए कहूंगा। यदि सरकार ने इस पर उत्तर नहीं दिया, तो मनसे के स्टाइल में स्कूल से संवाद किया जाएगा। बैठक के दौरान राज ने कक्षा 11 वीं के प्रवेश को लेकर प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड को फोन लगाया। जिसके बाद राज ने कहा कि कक्षा 11 वीं के प्रवेश के संबंध में राज्य सरकार की एक बैठक होने वाली है। मुझे स्कूली शिक्षामंत्री गायकवाड प्रवेश को लेकर सरकार के फैसले के बारे में मंगलवार तक सूचित करेंगी। 

दो दिनों में होगा 11 वीं प्रवेश के बारे में फैसलाः गायकवाड

वहीं पत्रकारों से बातचीत में मंत्री गायकवाड ने कहा कि कक्षा 11 वीं के प्रवेश के बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य के महाअधिवक्ता से बात करने वाले हैं। मुझे उम्मीद है कि अगले एक से दो दिनों में कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के बारे में निर्णय ले लिया जाएगा। गायकवाड ने कहा कि कक्षा वीं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा शुरू कर दी गई है। जिन विद्यार्थियों का अभी तक कक्षा 11 वीं में दाखिला नहीं हो पाया है वे भी ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। 
 

Created On :   2 Nov 2020 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story