- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- न्यायाधीशों व वकीलों के सहयोग को...
न्यायाधीशों व वकीलों के सहयोग को कभी नहीं भुला पाएँगे -विदाई में बोले जस्टिस विष्णु प्रताप सिंह चौहान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में पदस्थापना के दौरान न्यायाधीशों और वकीलों का भरपूर सहयोग मिला। वे इस सहयोग को कभी नहीं भुला पाएँगे। यह बात मप्र हाईकोर्ट के जस्टिस विष्णु प्रताप सिंह चौहान ने शुक्रवार को अपने विदाई समारोह में कही। इस मौके पर मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायाधीश और अधिवक्ता संघों के पदाधिकारी मौजूद थे। हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक स्थित सभागार में आयोजित विदाई समारोह में स्टेट बार कौंसिल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन और सीनियर एडवोकेट एसोसिएशन ने जस्टिस चौहान के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
ऐसा रहा सफर
जस्टिस विष्णु प्रताप सिंह चौहान 19 जनवरी 2018 को मप्र हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए थे। उनका जन्म 15 मार्च 1959 को हुआ। उन्होंने वर्ष 1985 में न्यायिक सेवा की शुरूआत की। वर्ष 1992 में उन्हें सिविल जज वर्ग-1 बनाया गया। वर्ष 1998 में उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया। उन्होंने भोपाल, अलीराजपुर, राधोगढ़, इंदौर, महासमुंद, बलौदा बाजार, नरसिंहपुर, छतरपुर, मुगौली, छिंदवाड़ा, गुना, ग्वालियर, सीधी और होशंगाबाद में बतौर न्यायाधीश सेवाएँ दीं।
Created On :   13 March 2021 4:00 PM IST