प्रधानमंत्री से नए संसद भवन में बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा लगाने का अनुरोध करेंगे-मुख्यमंत्री

Will request Prime Minister to install Balasaheb Thackerays statue in new Parliament building
प्रधानमंत्री से नए संसद भवन में बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा लगाने का अनुरोध करेंगे-मुख्यमंत्री
सियासत प्रधानमंत्री से नए संसद भवन में बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा लगाने का अनुरोध करेंगे-मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बालासाहेब ठाकरे के विचारों को आगे बढाने के लिए शिवसेना से बगावत कर पूरे पार्टी पर कब्जा जमाने की दिशा में एक-एक कदम आगे बढ़ा रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक और चाल चली है। उन्होंने सोमवार को यहां कहा है कि नए संसद भवन में बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा लगाने के बारे में वे प्रधानमंत्री से अनुरोध करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र सदन में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री शिंदे ने यह बात कही। उन्होंने कहा है कि नए संसद भवन में बालासाहेब की प्रतिमा तथा महाराष्ट्र सदन परिसर में उनका पुतला स्थापित किए जाने की मांग के संबंध में प्रदेश के सांसदों ने उनसे मुलाकात कर एक एक ज्ञापन दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नए संसद भवन में बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा लगाने के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शीघ्र ही प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई की प्रधानमंत्री मोदी इस संदर्भ में सकारात्मक निर्णय लेंगे।

महाराष्ट्र सदन में छात्रों के निवास की व्यवस्था

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों की रहने की कोपर्निकस मार्ग स्थित पुराने महाराष्ट्र सदन में व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जरुरतमंद छात्रों को रहने की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए अभी तत्काल रुप से 100-150 उम्मीदवारों की रहने की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले दिनों में सदन परिसर के भीतर की खाली जगह पर 500-600 उम्मीदवारों की निवास व्यवस्था कराने संबंधी परियोजना तैयार करने के प्रशासन को निर्देश दिए गए है।
 

Created On :   25 July 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story