हवाओं का रुख गर्म, पारा 40 डिग्री के पार

Winds warm, mercury crosses 40 degrees
हवाओं का रुख गर्म, पारा 40 डिग्री के पार
हवाओं का रुख गर्म, पारा 40 डिग्री के पार

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  राजस्थान की ओर से आ रहीं गर्म हवाओं के कारण  मंगलवार को जिले के तापमान में उछाल आ गया और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 40.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया। दोपहर के समय गर्म हवा के थपेड़े हलाकान कर रहे थे। सप्ताह के अंत तक तापमान 42 डिग्री के पार जा सकता है। यदि बात रात के तापमान की करें तो उसमें भी धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अभी तक उत्तर से आ रहीं हवाओं ने तापमान की रफ्तार को रोक रखा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसके अलावा कोविड संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या के बावजूद  शहर में शीतपेय की दुकानों पर भीड़ बढऩे लगी है।  सूर्य अस्त के बाद भी गर्म हवाएँ अपना अहसास करा रही हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अब सूरज की तपिश लगातार बढ़ेगी, इसलिए अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना रहेगा। अप्रैल के आखिरी सप्ताह से और अधिक गर्मी पडऩे और आँधी व बारिश आने के भी आसार हैं।

Created On :   7 April 2021 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story