- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गर्म हुआ हवाओं का रुख, दोपहर में लू...
गर्म हुआ हवाओं का रुख, दोपहर में लू जैसा अहसास
मार्च के अंतिम दिनों में हुई अप्रैल जैसी फीलिंग, मौसम विभाग का दावा- दो दिन बाद फिर कुछ नीचे आएगा तापमान, निकल आए कूलर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अभी तक मौसम में रातें कुछ सर्द तो दिन में कुछ गर्मी का अहसास था लेकिन होली के त्योहार के बीच अचानक मौसम ने भी करवट ली। पारा ऊपर बढ़ते हुए अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुँच गया और इस दौरान गर्म हवाएँ सक्रिय हो गईं। आसमान साफ होने से बीते दिनों से ऐसे हालात बने, हवा का रुख भी बदला और तपन ज्यादा महसूस होने लगी। पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव सामने आया। अभी शहर और आसपास के एरिया में 6 से 7 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएँ चल रही हैं। राजस्थान की ओर से आने वाली इन हवाओं ने बीते दो दिनों में पूरी तरह से गर्मी का मौसम ला दिया। अचानक लोगों के कूलर निकल आए और पंखे ज्यादा तेज गति से चलने लगे।
मौसम वैज्ञानिक पीजे जैकब के अनुसार अभी मौसम में एक बार फिर से बदलाव होगा। बंगाल की खाड़ी, महाराष्ट में चक्रवात सक्रिय है इससे हवाओं की गति बढ़ी है। अप्रैल की शुरूआत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सामने आएगा जिससे तापमान जो अभी ऊपर जा रहा है, वह कुछ नीचे आकर स्थिर होगा। फिलहाल मौसम में अभी गर्मी बनी रहेगी। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री दर्ज िकया गया जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज िकया गया जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा। आने वाले 24 घण्टों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
Created On :   31 March 2021 2:31 PM IST