कोरोना से जंग जीतने वाले होंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिथि

Winners fight from corona will be Guests in Independence celebration day
कोरोना से जंग जीतने वाले होंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिथि
कोरोना से जंग जीतने वाले होंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिथि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभागीय, जिला, उपविभागीय और तहसील मुख्यालय पर आयोजित होने वाले ध्वजारोहण समारोह में कोरोना को मात दने वाले व्यक्तियों को बुलाया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवक और सफाई कामगारों जैसे कोरोना योद्धाओं को भी निमंत्रित किया जाएगा। वहीं राज्य सरकार ने ध्वजारोहण समारोह और सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना का प्रसार करने को कहा है। सोमवार को राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक सरकार ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोरोना को मात देने वाले कुछ व्यक्तियों, कोरोना योद्धा, शहीद जवानों के परिवार के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निमंत्रित

राज्य के मुख्य सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंत्रालय में सुबह 9.05 बजे ध्वजारोहण करेंगे। जबकि पुणे में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी तिरंगा फहराएंगे। वहीं विभागीय व जिला मुख्यालय पर संबंधित पालक मंत्रियों के हाथों ध्वजारोहण होगा। राज्य के सभी सार्वजनिक व सरकारी इमारतों और ऐतिहासिक किलो में भी राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। सरकार ने विभागीय आयुक्त पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, नाशिक, अमरावती और कोंकण को अपने विभाग तथा जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण समारोह के आयोजन के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रसार को ध्यान में रखते हुए पालक मंत्रियों की सहमति से 15 अगस्त पर उचित समारोह आयोजित करने की छूट दी है।

ध्वजारोहण समारोह के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सरकार ने ध्वजारोहण समारोह के कार्यक्रम का वेबसाइट पर लाइव प्रसारण करने को कहा है। जिससे अधिक से अधिक लोग घर पर बैठे ही कार्यक्रम को देख सकेंगे। सरकार ने कहा है कि कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करना पड़ेगा। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करते हुए संपन्न कराने की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की रहेगी। 

Created On :   10 Aug 2020 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story