विधायक कप क्रिकेट पन्ना-२ की विजयी शुरुआत

Winning start of MLA Cup Cricket Panna-2
विधायक कप क्रिकेट पन्ना-२ की विजयी शुरुआत
पन्ना विधायक कप क्रिकेट पन्ना-२ की विजयी शुरुआत

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शहर के नजरबाग में चल रहे विधायक कप क्रिकेट मैच में पन्ना-२ ने पन्ना-१ को एक तरफा अंदाज में 59 रन से हराकर अपनी विजयी शुरुआत की। जिसमें पन्ना-१15 ओवर में 148 रन बना सकीं जिसहमें राजवीर सिंह 61 रन 7 छक्के, गोलू पोलार्ड 24 रन, मोहसिन अली 18 रन, वाजिद और मकबूल तीन विकेट, आशीष दो विकेट लिए। पन्ना-१ने 89 रन पर ऑल आउट, लकी पटेल 24 रन, गोलू शर्मा 18 रन, लक्ष्मीकांत 3 विकेट, अंबर बहादुर, अब्दुल समी और रूबल बुंदेला दो-दो विकेट लिए। आज के मैच के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश रणजी टीम के स्टैंड बाईज रहे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चंद्रहास सिंह, नवीन दीवान और धु्रव प्रताप सिंह रहे।

Created On :   25 Feb 2022 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story