आधार से लिंक नहीं राशन कार्ड तो 1 जुलाई से नहीं मिलेगा अनाज, 30 जून अंतिम तिथि

Without aadhar linking citizens will not get ration after July
आधार से लिंक नहीं राशन कार्ड तो 1 जुलाई से नहीं मिलेगा अनाज, 30 जून अंतिम तिथि
आधार से लिंक नहीं राशन कार्ड तो 1 जुलाई से नहीं मिलेगा अनाज, 30 जून अंतिम तिथि
हाईलाइट
  • जिले में अब भी करीब पौने चार लाख नागरिक ऐसे हैं
  • जिनका आधार नंबर राशन कार्ड से लिंक नहीं है।
  • नागरिक अपना आधार नंबर लिंक नहीं करवा पाते हैं तो उन्हें राशन नहीं मिलेगा।
  • राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जिन नागरिकों ने अपना राशन कार्ड आधार नंबर से लिंक नहीं करवाया है, उन्हें अगले माह से परेशानी उठानी पड़ सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अब भी करीब पौने चार लाख नागरिक ऐसे हैं, जिनका आधार नंबर राशन कार्ड से लिंक नहीं है। यदि ऐसे नागरिक अपना आधार नंबर लिंक नहीं करवा पाते हैं तो उन्हें राशन नहीं मिलेगा।

दरअसल, केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके तहत ऐसे समस्त नागरिकों को 1 जुलाई से उचित मूल्य राशन दुकान से अनाज नहीं मिलेगा, जिनके राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है। हालांकि, इस संबंध में कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है कि राशन वितरण रोक दिया जाए।

सूत्रों की माने तो लिंक कराने की प्रक्रिया की समयसीमा पुन: बढ़ाई जा सकती है। गौरतलब है कि नियमानुसार, राशन कार्ड धारक परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपना आधार नंबर कार्ड से लिंक करना है। इस कड़ी में जिले में अब तक करीब 94 प्रतिशित परिवारों के राशन कार्ड आधार से लिंक हो चुके हैं। वहीं सदस्यों के अनुपात में देखा जाए तो करीब 78 फीसदी नागरिकों ने अपना आधार नंबर कार्ड से लिंक करवा लिया है। जिले में तकरीबन 17 लाख लोगों को उचित मूल्य राशन दुकान से अनाज का लाभ मिलता है। इनमें से लगभग 13 लाख 26 हजार लोगों का राशन कार्ड आधार से लिंक हो चुका है।

एक हफ्ते का ही समय
जानकारों का कहना है कि निर्धारित समय सीमा समाप्त होने में अब एक हफ्ते का समय ही रह गया है। इसके चलते अब पौने चार लाख लोगों के नाम सात दिनों में आधार नंबर से लिंक करना संबंधित विभागों के सामने एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। हालांकि, आधार नंबर से लिंक करने की प्रक्रिया लंबे समय से जारी है और नागरिक अपना राशन कार्ड लिंक करवा भी रहे हैं।

आदेशानुसार करेंगे कार्रवाई
1 जुलाई से राशन वितरण पर रोक लगाने संबंधी आदेश या दिशा-निर्देश फिलहाल प्राप्त नहीं हुए हैं। शासन स्तर से निर्देशों के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।
सीएस जौदान, जिला खाद्य नियंत्रक

 

Created On :   25 Jun 2018 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story