- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दोस्तों को दिखाने गवाह गोसावी ने...
दोस्तों को दिखाने गवाह गोसावी ने फिल्म अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन के साथ ली थी सेल्फी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता आर्यन खान की क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पंच किरण गोवासी की जिस सेल्फी को लेकर विवाद हुआ था उसे उसने सिर्फ दोस्तों को दिखाने के लिए ली थी। यही नहीं आर्यन की एक व्यक्ति से फोन पर बात कराने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस मामले में भी गोसावी ने दावा किया कि उसका एक दोस्त आर्यन की आवाज सुनना चाहता था और उसने उसी दोस्त से आर्यन की बात कराई थी। मामले में दिया गया गोसावी का बयान उस आरोपपत्र का हिस्सा है जिसे हाल ही में एनसीबी ने कोर्ट में दायर किया है। इस आरोपपत्र में आर्यन समेत छह आरोपिओं के खिलाफ कोई सबूत न होने का दावा करते हुए उनके नाम को आरोपपत्र में शामिल नहीं किया गया है।
बता दें कि आर्यन को पिछले साल दो अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज कॉर्डेलिया पर छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था। इसके बाद एनसीबी ऑफिस में खींची गई गोसावी की सेल्फी वायरल हो गई थी जिसमें आर्यन नजर आ रहे थे। एक और तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें गोसावी हाथ में फोन पकड़े हुए था और आर्यन किसी से बात कर रहे थे। राकांपा प्रवक्ता और राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने गोसावी जैसे निजी व्यक्ति की आर्यन तक पहुंच और सेल्फी लेने पर सवाल उठाए थे। मलिक ने यह भी दावा किया था कि आर्यन को छोड़ने के लिए गोसावी के जरिए सौदेबाजी हुई थी।
गोसावी फिलहाल ठगी के एक मामले में पुणे की यरवडा जेल में बंद हैं जहां मामले की छानबीन करने वाली एसआईटी ने उसका बयान दर्ज किया है। बयान में गोसावी ने कहा कि आर्यन सेलिब्रिटी थे इसलिए उनके आसपास लोगों की भीड़ न हो इसलिए उन्हें अलग बिठाया गया था। इसी दौरान दोस्तों को दिखाने के लिए मैंने आर्यन के साथ सेल्फी ले ली। जो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। गोसावी ने कहा कि वह फोन पर दोस्त से बात कर रहा था इसी दौरान उसने आर्यन की आवाज सुनने की इच्छा जताई जिसके बाद उसने आर्यन से दोस्त की बात कराई थी। किसी ने इस दौरान तस्वीर खींचकर वायरल कर दी। गोसावी ने अपने बयान में इस बात की भी पुष्टि की कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी।
Created On :   1 Jun 2022 9:12 PM IST