- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 26/11 आतंकी हमले की गवाह मुआवजे के...
26/11 आतंकी हमले की गवाह मुआवजे के लिए पहुंची हाईकोर्ट, किराए के पैसे नहीं, बेघर होने की चिंता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 26/11 आतंकी हमले की एकमात्र चश्मदीद गवाह 21 वर्षीय देविका रोटवान ने मुआवजे की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में रोटवान ने दावा किया है कि उसकी माली हालत ठीक नहीं है। रोटवान ने कहा है कि उसके पिताजी कई बीमारियों से पीड़ित हैं। वे कमाने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए राज्य सरकार को उसे आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत घर आवंटित करने का निर्देश दिया जाए और उसकी पढ़ाई के लिए भी आर्थिक सहयोग करने को कहा जाए। याचिका में कहा गया है कि साल 2008 में आतंकी हमले के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के कई अधिकारी उससे पूछताछ करने के लिए उसके घर आए थे।
इस दौरान उसे घर व आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब तक यह आश्वासन पूरा नहीं हुआ है। आतंकी हमले के दौरान हुई गोलीबारी के दौरान एक गोली उसके पैर को छूकर निकल गई थी। उसे चोट आयी थी। कई सर्जरी हुई थी। काफी इलाज के बाद उसकी हालत सुधरी। हमले के मुकदमे की सुनवाई के दौरान वह गवाही देने भी गई थी।
Created On :   24 Aug 2020 7:57 PM IST