- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Woman accidentally falls on railway track but miraculously saved
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे ट्रैक पर गिरी महिला, गार्ड की सूझबूझ से जान बची

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जाको राखे साईंया मार सके न कोय, यह कहावत मंगलवार को उस समय चरितार्थ हो गई, जब मुंबई-हावड़ा मेल में सवार होने के लिए दौड़ी एक महिला यात्री का पांव फिसल गया और देखते ही देखते वो पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच फंस कर बेहोश हो गई। महिला यात्री के ट्रेन से नीचे गिर जाने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। जैसे ही इसकी जानकारी ट्रेन के गार्ड को लगी तो उसने ट्रेन को रोक दिया और कोच के नीचे जाकर महिला यात्री को सुरक्षित निकाला लिया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार दोपहर 2.25 बजे मुंबई-हावड़ा मेल जब पिपरिया स्टेशन से रवाना हो रही थी, तभी जनरल डिब्बे में सवार होने के लिए लाइली सेठ ट्रेन के साथ दौड़ने लगी और ठोकर लगने से वो प्लेटफॉर्म से फिसल कर नीचे गिर गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म की दीवार और पटरी के बीच गिरते ही महिला यात्री डर के मारे बेहोश हो गई।
इस घटना को देखते ही स्टेशन पर चीख पुकार मचने लगी और किसी यात्री ने महिला के गिरने की जानकारी गार्ड एसके भगत की दी। उन्होंने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और मौके पर पहुंचे, बड़ी सावधानी से महिला यात्री को सुरक्षित निकाला, मुंह पर पानी के छींटे मारे तब जाकर वो होश में आई। गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जानकारी रेल चिकित्सक को दी। डॉक्टर ने इलाज कर दवाएं दीं और लाइला को आगे गंतव्य के लिए रवाना किया।
खराब खाने को लेकर यात्रियों ने मचाया हंगामा
खराब खाना परोसने से नाराज महानगरी एक्सप्रेस के यात्रियों ने जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन को चलने नहीं दिया, बाद में जब रेल अधिकारी ने खाने की जांच कर वेंडरों पर कार्रवाई की, तब जाकर यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जब महानगरी एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पहुंची और उन्हें भोजन परोसा गया तो उसमें बदबू आ रही थी। जिसे देखकर यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर रेल अधिकारी और आरपीएफ टीआई भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने खाना खाकर देखा तो स्वाद खराब नहीं था। उनका कहना था कि खाना गर्म होने की वजह से भाप बनने के कारण खाना खराब लग रहा है। हालांकि भोजन की क्वालिटी से खिलवाड़ करने वाले वेंडरों पर कार्रवाई की गई। इस घटनाक्रम में करीब एक घंटे तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : ट्रैक पर मेट्रो के सामने आए युवक की कैसे बची जान, देखिए LIVE Video
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्वालियर रेल हादसे को याद कर सिहर उठे यात्री, दर्द बयां किया
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे ट्रैक पर फिर गिरा पेड़, ओएचई लाइन टूटने से ट्रेनों का आवागमन थमा
दैनिक भास्कर हिंदी: जब रेलवे ट्रैक पर लेट गया एक शख्स, देखें वीडियो