22 करोड़ के ड्रग्ज के साथ राजस्थान से आई महिला गिरफ्तार 

Woman arrested from Rajasthan with drugs worth 22 crores
22 करोड़ के ड्रग्ज के साथ राजस्थान से आई महिला गिरफ्तार 
एनसीबी 22 करोड़ के ड्रग्ज के साथ राजस्थान से आई महिला गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नशे के खिलाफ जांच एजेंसियों की लगातार मुहिम के बावजूद यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने करीब 22 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ 53 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि एएनसी को सूचना मिली थी कि राजस्थान के चित्तौडगढ के प्रतापगढ से बड़े पैमाने पर अफीम उगाकर मुंबई में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। रेलवे और बसों के जरिए महिलाओं की मदद से नशे की यह खेप महानगर में पहुंचाई जा रही थी। जानकारी के आधार पर एएनसी ने इंस्पेक्टर लता सुतार की अगुआई में जाल बिछाकर अमीना शेख नाम की महिला को सायन कोलीवाडा इलाके से दबोचा। तलाशी के दौरान शेख के पास से 7 किलो 200 ग्राम हेरोइन मिली जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 21 करोड़ 60 लाख रुपए है। पूछताछ में महिला ने बताया कि राजस्थान के दो कारोबारियों के कहने पर वह नशे की खेप लेकर मुंबई पहुंची थी जिसे उसे डीलर्स को सौंपना था। पुलिस मामले से जुड़े दूसरे आरोपियों की भी तलाश में जुट गई है। 

Created On :   20 Oct 2021 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story