सिम पोर्ट करने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी

Woman cheated in the name of porting SIM
सिम पोर्ट करने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी
सिम पोर्ट करने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 42 वर्षी महिला के मोबाइल पर कॉल करके जालसाज ने खुद को बीएसएनएल कर्मी बताया और सिम पोर्ट कराने के लिए राजी किया, फिर एक लिंक भेजकर पूरी जानकारी माँग ली उसके बाद खाते से करीब 4 हजार रुपये निकाल लिए। जालसाजी का पता चलने पर महिला ने जब मोबाइल नंबर की पड़ताल की तो ज्ञात हुआ कि उक्त नंबर की सिम वेस्ट बंगाल कलकत्ता मोमरेजपुर की है। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है। 
सूत्रों के अनुसार व्हीकल मोड़ महाराजपुर निवासी श्यामा गुप्ता ने थाने में शिकायत देकर बताया कि 19 मई की दोपहर उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। काल करने वाले ने बताया कि वह बीएसएनएल कंपनी से बोल रहा है और उनकी सिम को दूसरी कंपनी में पोर्ट करने के लिए एक्टिवेट करना पड़ेगा। उसके बाद लिंक भेजकर जानकारी माँगी और फिर खाते से पहले 3 हजार फिर 1 हजार रुपये निकाल लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है।
 

Created On :   8 Jun 2020 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story