अवैध रेत पकडऩे पहुँची महिला आरक्षक से छेडख़ानी -ग्वारीघाट क्षेत्र की घटना, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Woman constable reached to catch illegal sand - incident of Gwarighat area, case registered, accused arrested
 अवैध रेत पकडऩे पहुँची महिला आरक्षक से छेडख़ानी -ग्वारीघाट क्षेत्र की घटना, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
 अवैध रेत पकडऩे पहुँची महिला आरक्षक से छेडख़ानी -ग्वारीघाट क्षेत्र की घटना, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नर्मदा नदी से अवैध रूप से रेत निकालकर परिवहन किए जाने की सूचना पाकर पहुँची महिला आरक्षक के साथ रेत माफिया के गुर्गों ने अभद्रता करते हुए छेडख़ानी की। इस मामले में महिला आरक्षक की शिकायत पर छेडख़ानी का मामला दर्ज कर पुलिस ने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीआई विजय परस्ते ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वैशाली नगर के समीप नर्मदा नदी से रेत निकालकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जाई जा रही है। सूचना पाकर महिला आरक्षक ने मौके पर पहुँचकर ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। उसी दौरान बाइक सवार ललपुर निवासी अर्पित यादव ने महिला आरक्षक के सामने बाइक रोकी और उसे धमकाने लगा। महिला आरक्षक द्वारा विरोध करने पर आरोपी अभद्रता करते हुए छेडख़ानी करने लगा। महिला आरक्षक ने शोर मचाया तो क्षेत्रीय लोग जमा हो गए जिसके बाद अर्पित व ट्रैक्टर चालक भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुँचा और रेत परिवहन कर रहा ट्रैक्टर जब्त किया। वहीं महिला आरक्षक की शिकायत पर छेडख़ानी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अर्पित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
 

Created On :   24 Jun 2021 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story