डिश की छतरी सिर पर गिरने से महिला की मौत

Woman dies after dish umbrella falls on head
डिश की छतरी सिर पर गिरने से महिला की मौत
डिश की छतरी सिर पर गिरने से महिला की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में शाम 6 बजे के करीब तेज अँधड़ चलने के दौरान घर के बाहर खड़ी 65 वर्षीय महिला के सिर पर डिश की छतरी गिर गयी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयीं और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। 
सूत्रों के अनुसार संजीवनी नगर चपरिया मोहल्ला निवासी श्रीमती धनिया बाई पति सुरेश ठाकुर  शाम अपने घर के बाहर खड़ी थीं, उसी दौरान तेज आँधी चलने से उनके छत पर लगी डिश की छतरी तेज हवा में उखड़कर गिरी और नीचे खड़ी महिला के सिर में आकर लगी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसे के बाद परिजन तत्काल महिला को मेडिकल लेकर पहुँचे व भर्ती कराया। इलाज के दौरान आज रविवार को महिला की मौत हो गयी। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
 

Created On :   1 Jun 2020 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story