मिट्टी का टीला धंसने से महिला की मौत, 2 बच्चों समेत 3 गंभीर

Woman dies due to mud mound collapse, 3 serious including 2 children
मिट्टी का टीला धंसने से महिला की मौत, 2 बच्चों समेत 3 गंभीर
घटना से क्षेत्र में दहशत, मौके पर पहुँची पुलिस मिट्टी का टीला धंसने से महिला की मौत, 2 बच्चों समेत 3 गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बिहरा में मिट्टी के ढेर में दबने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं 2 बच्चों समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बिहरा क्रमांक-2 निवासी संतोष दाहिया पति केशव 45 वर्ष अपने ही गांव अनीता दाहिया पति रामहेतु दाहिया 30 वर्ष, हिमांशु दाहिया पुत्र शिवकुमार 8 वर्ष और अजय पुत्र मोहन दाहिया 6 वर्ष के साथ शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे कुडिय़ा गेट के पास स्थित पहाड़ी पर सफेद मिट्टी निकालने गई थी, जिसका इस्तेमाल दीवार की पोताई में किया जाता है। लगभग एक घंटे खुदाई करने के बाद चारों लोग सुस्ताने के लिए गुफानुमा जगह पर बैठ गए, तभी मिट्टी का टीला ढह गया जिससे महिलाएं और बच्चे दब गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीण ने चीख-पुकार सुनी तो गांव के अन्य लोगों को खबर कर दिया, लिहाजा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन बचाव कार्य में जुट गए। कड़ी मशक्कत कर चारों को बाहर निकालकर तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत के चलते संतोष को परिजन बिरला अस्पताल ले गए, मगर भर्ती करने के 10 मिनट बाद ही उसकी सांसें थम गईं। अन्य घायलों के हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं हैं।

Created On :   17 Oct 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story