कोरोना से महिला की मौत -होम क्वॉरेंटाईन कर चल रहा था इलाज 

Woman dies of corona - Home treatment was underway by quarantine
कोरोना से महिला की मौत -होम क्वॉरेंटाईन कर चल रहा था इलाज 
कोरोना से महिला की मौत -होम क्वॉरेंटाईन कर चल रहा था इलाज 

 डिजिटल डेस्क सिवनी । जिले के लखनादौन में कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला की मौत हो गई। बीएमओ डॉ. बीएस सोलंकी ने बताया की लखनादौन निवासी 50 वर्षीय महिला पूर्व से ही अन्य बीमारी से ग्रसित थी। दो दिनों पूर्व वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, महिला को होम क्वॉरेंटाईन किया जाकर इलाज चल रहा था। बुधवार को सर्दी, खांसी और बुखार से पीडि़त महिला की अचानक स्थिति बिगड़ गई और उसकी घर पर ही मौत हो गई। गाईडलाईन के अनुसार पूर्ण सुरक्षित अवस्था में कोविड-19 के तहत नगर पंचायत लखनादौन के माध्यम से अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Created On :   17 March 2021 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story