अज्ञात वाहन की ठोकर से युवती की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया एनएच 

Woman dies of unknown vehicle accident, villagers blocked NH
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवती की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया एनएच 
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवती की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया एनएच 

 डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान कस्बे में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से साइकिल सवार युवती की मौत हो गई, मगर पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंची। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। तब उन्हें मनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मौके पर जाना पड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सगौनी निवासी आरती आदिवासी पुत्री मुंशी आदिवासी 18 वर्र्ष बीते दिन कटिया में रहने वाली सहेली के घर गई थी। वहां पूजा-पाठ के बाद रविवार दोपहर को दोनों लड़कियां साइकिल पर सवार होकर सगौनी के लिए  निकल पड़ी,लेकिन जब रामपुर बाजार में बाइक एजेंसी के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारते हुए आरती को चपेट में ले लिया। इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि सहेली को मामूली चोंटे आई। दुर्घटना की घर तुरंत ही डायल 100 पर दी गई मगर एफआरवी और थाने की पुलिस नाम मात्र की दूरी एक घंटे तक तय नहीं कर पाई। पुलिस कर्मियों की लापरवाही से परिजन और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। 
विधायक और एएसपी की समझाइश के बाद उठाने दिया शव
हालात बेकाबू होने के बाद टीआई राजेन्द्र मिश्रा घटना स्थल पर गए लेकिन परिजन उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। ऐसे में विधायक विक्रम सिंह ने मौके पर आकर समझाइश दी तो एएसपी गौतम सोलंकी ने मुख्यालय डीएसपी हितिका वासल के साथ वहां पहुंचकर जल्द से जल्द आरोपी चालक और ट्रक को पकड़ते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर दो घंटे बाद शाम करीब 4 बजे धरना प्रदर्शन खत्म हुआ। इसके बाद पुलिस टीम मृतिका की लाश उठाकर मरचुरी ले गई जहां पोस्टमार्टम कराया गया।
 

Created On :   24 Aug 2020 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story