अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरी महिला, मौत

Woman fell from the fourth floor of the apartment, died
अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरी महिला, मौत
अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरी महिला, मौत

विजय नगर पुलिस घटना की जाँच में जुटी 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पीएफ कर्मी की पत्नी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से जमीन पर गिरी। उसे मरणासन्न हालात में इलाज के लिए शैल्बी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी। अस्पताल की सूचना मिलने पर देर रात पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और घटना के कारणों का पता लगाने जाँच शुरू की। सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि कचनार सिटी के पास स्थित शिव दर्शन अपार्टमेंट में रहने वाले विजय शर्मा पीएफ कार्यालय में पदस्थ हैं। वह अपार्टमेंट में अपनी पत्नी रूपम शर्मा उम्र 40 वर्ष व दस वर्षीय बेटे के साथ रहते हैं। बुधवार की शाम 7 बजे के करीब उनकी पत्नी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे जमीन पर आकर गिरीं, शोर सुनकर वहाँ रहने वाले लोगों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए शैल्बी अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और मृतका के पति व अन्य रहवासियों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।   

Created On :   5 Aug 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story