पुल से गौर नदी मेंं गिरी महिला - स्थानीय गोताखोरों ने बचाया

पुल से गौर नदी मेंं गिरी महिला - स्थानीय गोताखोरों ने बचाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गौर नदी के पुल पर खड़े होकर नदी का बहाव देख रही एक महिला आज अपरांह नीचे नदी में जा गिरी । महिला के नदी में गिरते ही वहां अफरा तफरी मच गई । संयोग से जहां महिला गिरी थी वहां नदी के किनारे राकेश सिंह नाम का स्थानीय गोताखोर मौजूद था और उसने आनन फानन में नदी में छलांग लगाकर पानी में डूब रही महिला को बचा लिया । इस संबंध में गौर पुलिस चौकी के प्रभारी ने जानकारी देत हुए बताया कि जयप्रकाशनगर अधारताल निवासी एक महिला आज अपरांह मंडला रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल में अपने बच्चे का एडमीशन कराने आई थी और घर लौटते समय वह गौर नदी के पुल पर खड़ी होकर नदी का बहाव देखने लगी थी तभी यह घटना घटित हो गई । महिला ने पुलिस को बतााया कि उसे चक्कर आ जाने के कारण वह नदी में जा गिरी । पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया । महिला को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची है ।
 

Created On :   4 Aug 2021 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story