सीएमएम में मिली बोत्सवाना से आई महिला, आरटीपीसीआर जाँच में निगेटिव

एयरपोर्ट से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी महिला को खोजने का किया था प्रयास सीएमएम में मिली बोत्सवाना से आई महिला, आरटीपीसीआर जाँच में निगेटिव

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अफ्रीकी देश बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला को स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को ढूँढ लिया। लापता महिला भारतीय सेना के जबलपुर स्थित कॉलेज ऑफ मटेरिल मैनेजमेंट में ट्रेस हुई। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय खुमो ओरीमेट्सी लिन बोत्सवाना में आर्मी अफसर हैं और फॉरेन एक्सचेंज रिसर्च प्रोग्राम के अंतर्गत 9 माह की ट्रेनिंग के लिए सीएमएम आई हैं। रविवार को शुरू हुई तलाश सोमवार को करीब 12 बजे सेना के हॉस्टल में खत्म हुई। इससे पहले एयरपोर्ट से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी महिला को खोजने का प्रयास किया गया था। महिला सैन्य अधिकारी 11 दिन पहले हवाई यात्रा कर बोत्सवाना से दिल्ली होते हुए जबलपुर आई थीं। बोत्सवाना में वर्तमान में कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैला है। यह डेल्टा वैरिएंट से सात गुना तेजी से संक्रमित कर रहा है। दिल्ली से अलर्ट जारी होने के बाद भोपाल से जानकारी माँगी गई, तब जिले के स्वास्थ्य महकमे ने पतासाजी शुरू की। मामाला तब और उलझ गया जब महिला द्वारा यात्रा के लिए दिए गए नंबर पर दिल्ली में एंबेसी में कार्यरत किसी पुरुष ने बात की, हालाँकि अब महिला के ट्रेस हो जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की साँस ली है।
आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव
कोविड सैंपलिंग प्रभारी डॉ. प्रियंक दुबे और डॉ. विभोर हजारी के मुताबिक बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला आर्मी में कैप्टन हैं। उनका 10 दिन का आइसोलेशन पूरा हो चुका है। मेडिकल चैकअप में वे स्वस्थ पाई गई हैं। बोत्सवाना की आर्मी में कैप्टन इस महिला का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर आईसीएमआर भेजा गया। शाम को आई रिपोर्ट निगेटिव है। महिला अधिकारी को बोत्सवाना में कोरोना की जेन्सिन वैक्सीन भी लग चुकी है।
एयरपोर्ट पर होगी जाँच
महिला सैन्य अधिकारी के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर एक टीम तैनात कर दी है। यह टीम अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर लौटे सभी यात्रियों के कोविड सैंपल कलेक्ट करेगी।
कोविड के लक्षण नहीं
बोत्सवाना से आई महिला सैन्य अधिकारी को सीएमएम में ट्रेस किया गया। उनमें कोविड के लक्षण नहीं मिले हैं। आरटीपीसीआर जाँच रिपोर्ट निगेटिव है।
-डॉ. रत्नेश कुररिया, सीएमएचओ

Created On :   29 Nov 2021 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story