- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला घायल,...
अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला घायल, बालक की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र में बीती रात एक कार्यक्रम में खाना बनाकर लौट रही श्रमिक महिला व एक बालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में घायल महिला व बालक को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह बालक की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार सगड़ा बरगी निवासी राजकुमारी गोंड़ उम्र 25 वर्ष ने थाने में सूचना देकर बताया कि वह एक कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए बुढ़ाकर गयी हुई थी। उसके साथ उसका भाई गणेश उर्फ राज गोंड़ उम्र 9 वर्ष एवं कल्लो बाई गोंड़ निवासी पिपरिया परियट भी गये थे। वहाँ से लौटते समय बुढ़ागर के पास किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल होने पर दोनों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे चिकित्सकों ने उसके भाई गणेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआई धुर्वे ने अस्पताल पहुँचकर मर्ग कायम कर प्रकरण की जाँच शुरू कर दी है।
Created On :   19 Feb 2020 1:53 PM IST