- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- थ्रेसर में फंसने से घायल महिला की...
थ्रेसर में फंसने से घायल महिला की अस्पताल में मौत, पुलिस ने मुक्तिधाम से शव लाकर कराया पोस्टमार्टम

डिजिटल डेस्क सतना। कोठी थाना अंतर्गत खाम्हा गांव में धान का कचरा साफ करते समय थ्रेसर में फंसने से घायल महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत के बाद गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश नाकाम करते हुए पुलिस ने मुक्तिधाम से लाश को मरचुरी लाकर पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया कि संपत बाई पति भगवानदीन डोहर 50 वर्ष अपने बेटे और बहू के साथ रविवार दोपहर को लगभग 3 बजे गांव की खलिहान में थ्रेसर से धान का कचरा साफ करवा रहीं थीं, तभी उसकी साड़ी थ्रेसर के पट्टे में फंस गई जिससे महिला एक झटके में मशीन की तरफ गिर गई और उसका पैर सॉफ्ट में फंस गया। यह देखकर मौके पर मौजूद चालक ने ट्रैक्टर बंद कर दिया और संपतबाई का पैर बाहर निकालकर उसे तुरंत कोठी अस्पताल भेजा, जहां पर उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। तब पुलिस को सूचना दिए बिना ही परिजन शव लेकर गांव चले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। सोमवार सुबह परिवार और गांव के लोग शव के साथ मुक्तिधाम पहुंच गए मगर तभी किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया, जिस पर थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर परिजनों को समझाइश दी और एम्बुलेंस से शव को मरचुरी लाकर पोस्टमार्टम कराया।
Created On :   3 Nov 2020 6:44 PM IST