घूस लेने के आरोप में मातहत के साथ पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर, केबिन में 10 लिफाफों में मिले 4.81 लाख नकद 

Woman inspector caught with subordinate on charges of taking bribe
घूस लेने के आरोप में मातहत के साथ पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर, केबिन में 10 लिफाफों में मिले 4.81 लाख नकद 
एसीबी की कार्रवाई घूस लेने के आरोप में मातहत के साथ पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर, केबिन में 10 लिफाफों में मिले 4.81 लाख नकद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नो पार्किंग जोन में बस खड़ी रखने पर कार्रवाई न करने के लिए 3 हजार रुपए धूस लेते एक महिला इंस्पेक्टर और उसके सहायक पुलिसकर्मी को दबोचा है। पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर शीतल मालटे और पुलिस सिपाही तुषार चव्हाण आजाद मैदान ट्रैफिक विभाग में तैनात है। मालटे के पकड़े जाने के बाद एसीबी अधिकारियों ने उसके केबिन की तलाशी ली तो उसमें 10 लिफाफे मिले। लिफाफे खोलकर देखे गए तो उसमें 4 लाख 81 हजार 500 रुपए नकद मिले। मालटे से लिफाफे की रकम के बारे में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। एसीबी अधिकारियों को शक है कि बरामद रकम दूसरे लोगों से घूस के रुप में ली गई है इसलिए पैसे जब्त कर लिए गए। मामले में शिकायतकर्ता की सिद्धिविनायक ट्रैवेल्स नाम की ट्रैवेल का कारोबार है। वह अपने दो बसों के जरिए एमएमआरडीए कर्मचारियों को चेंबूर से कफ परेड पहुंचाने का काम करते हैं। पिछले दो सप्ताह से यातायात विभाग लगातार नो पार्किंग में खड़ी होने के चलते उनकी बसों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा था। इससे परेशान शिकायतकर्ता ने मालटे से मुलाकात की। मालटे ने कहा कि अगर कार्रवाई से बचना है तो दोनों गाड़ियों के लिए हर महीने 4 हजार रुपए की रकम देनी पड़ेगी। मोलभाव के बाद मालटे और चव्हाण कार्रवाई न करने के लिए हर महीने 3 हजार रुपए लेने के लिए राजी हो गए। शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दे दी। इसके बाद जाल बिछाकर घूस लेते चव्हाण को रंगे हाथों दबोच लिया गया। एसीबी ने घूस मांगने और लेने के आरोप में मालटे और चव्हाण के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मालटे के केबिन से जब्त किए गए नकदी भरे लिफाफे से एसीबी को संदेह है कि वह नियमित रुप से इसी तरह अवैध कामों के लिए लोगों से घूस लेती थी। 

 

Created On :   13 Jan 2022 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story