दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला- तीनों की मौत

Woman jumped into a well with two innocent children - all three died
दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला- तीनों की मौत
मृतका कल ही अपने मायके से ससुराल आई थी दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला- तीनों की मौत

डिजिटल डेस्क  सिवनी । बरघाट थाना क्षेत्र के बालपुर गांव में एक 26 वर्षीय महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ घर के पास बने कुएं में कूदकर जान दे दी। शनिवार की रात हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। जानकारी मिलने के बाद बरघाट टीआई प्रवीण धुर्वे स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और महिला व मासूम बच्चों के शव कुएं से बाहर निकलवाए। घटना के पीछे पति की प्रताडऩा को कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
जानकारी देते हुए टीआई प्रवीण धुर्वे ने बताया कि बालपुर निवासी छाया पति बड्डू राहंगडाले अपनी बच्ची भावी(3) व बच्चे अर्थव(01) के साथ कुएं में कूद गई। सूचना मिलने के बाद तीनों के शव निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाए गए। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है। बताया गया कि मृतका कल ही अपने मायके से ससुराल आई थी। उसका विवाह वर्ष 2018 में बड्डू के साथ हुआ था। मृतका के पिता पारथसिंह ने दामाद द्वारा प्रताडि़त किए जाने व हत्या करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस को दिए बयान में कहा गया है कि मृतका का पति बड्डू शराबी है और वह मारपीट कर प्रताडि़त करता था,जिससे तंग आकर छाया ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
 

Created On :   9 Aug 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story