- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पति से विवाद के बाद महिला ने हिरन...
पति से विवाद के बाद महिला ने हिरन नदी में लगाई छलांग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम इंद्राना में बने पुल से एक महिला ने हिरन नदी में छलांग लगा दी। दरअसल महिला का पति से बीती शाम पारिवारिक कलह को लेकर िववाद हुआ था और वो िबना बताए घर से गायब हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी देर रात पति ने मझौली थाने में दर्ज कराई थी लेकिन मंगलवार की सुबह पुल के पास महिला की शॉल और चप्पलें मिलीं, जिसके बाद गोताखोरों के साथ स्थानीय नाविकों ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका।
मझौली थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि इंद्राना निवासी अखिलेश चक्रवर्ती खेती किसानी करता है। घरेलू मामलों को लेकर अक्सर उसका पत्नी रानी चक्रवर्ती से विवाद होता रहता था। सोमवार को भी दोनों के बीच िववाद हुआ था, जिससे रानी नाराज होकर घर से चली गई थी। अखिलेश ने तीन बच्चों और अन्य परिजनों के साथ रानी की काफी तलाश की लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो उसने मझौली थाने पहुँचकर रानी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। श्री िसंह के अनुसार मंगलवार की सुबह हिरन नदी के पुल पर रानी की चप्पल व शॉल मिली। जिसके बाद आशंका हुई कि उसने पुल से हिरन नदी में छलांग लगाई होगी।
बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
रानी के तलाशी अभियान के दौरान पुल पर उसके परिवार के साथ गांव के काफी लोगों की भीड़ मौजूद थी। लेकिन मां के लिए उसके तीनों बच्चे लगातार रो रहे थे, तीनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बुधवार को एक बार िफर रानी की तलाश में गोताखोर नदी में रेस्क्यू शुरू करेंगे।
Created On :   7 Dec 2021 11:13 PM IST