कार की टक्कर से महिला की मौत, पति और दो बच्चे घायल

Woman killed, husband and two children injured in car collision
कार की टक्कर से महिला की मौत, पति और दो बच्चे घायल
मामला दर्ज, आरोपी चालक की तलाश में जुटी पुलिस कार की टक्कर से महिला की मौत, पति और दो बच्चे घायल


डिजिटल डेस्क जबलपुर।सिहोरा थाना क्षेत्र के बरगी-मोहला गाँव के बीच बुधवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक तेज रफ्तार से भाग रही कार की टक्कर लगने से एक्टिवा सवार परिवार हादसे का िशकार हो गया। टक्कर लगने के बाद एक महिला उछलकर डिवाइडर की दीवार से टकरा गई िजससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला का पति और दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को िनजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
सिहोरा पुलिस ने बताया िक गाँधी ग्राम निवासी नंदकिशोर चौरसिया 35 वर्ष अपनी पत्नी अर्चना चौरसिया 29 वर्ष और बेटी प्रशंसा 12 वर्ष व पुत्र 8 वर्षीय पार्थ चौरसिया के साथ दो िदन पूर्व कटनी के िबलहरी गाँव में स्थित ससुराल गए थे। बुधवार की सुबह सभी लोग एक्टिवा से वापस गाँधीग्राम लौट रहे थे। नेशनल हाईवे रोड पर ग्राम बरगी और मोहला के बीच बरगी नहर के समीप पीछे से आई कार क्रमांक जीजे 01 आरवी-7096 के चालक ने एक्टिवा में जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद चौरसिया परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग िदशाओं में उछलकर िगर गए। लेकिन अर्चना नहर और रोड के बीच बनी दीवार से िसर के बल टकरा गई, िजससे उसकी मौत हो गई। वहीं नंदकिशोर, प्रशंसा व पार्थ भी बुरी तरह घायल हो गए।

Created On :   22 Jun 2022 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story