निमहाई-डाड़ी के जंगल में महिला की हत्या, नहीं हुई शिनाख्त

Woman killed in Nimhai-Dadi forest, not identified
निमहाई-डाड़ी के जंगल में महिला की हत्या, नहीं हुई शिनाख्त
बाएं हाथ पर अमरीका बाई का लिखा है नाम निमहाई-डाड़ी के जंगल में महिला की हत्या, नहीं हुई शिनाख्त

डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां थाना क्षेत्र के पटना-खुर्द गांव से लगे जंगल में अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। टीआई शेषमणि पटेल ने बताया कि सोमवार सुबह निमहाई-डाड़ी जंगल की तरफ गए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से लगभग 300 मीटर अंदर की तरफ अज्ञात 35 वर्षीय महिला की लाश पडे देखकर थाने में सूचित किया, तो फौरन मौके पर जाकर जांच प्रारंभ की गई, मगर बारीकी से तलाशी लेने पर बाएं हाथ की कलाईं में अमरीका बाई के नाम का गोदना मिलने के अलावा पहचान के कोई दस्तावेज नहीं पाए गए। मृतिका के शरीर पर किसी प्रकार की चोट और संघर्ष के निशान भी नहीं थे।
मौत की वजह भी स्पष्ट नहीं ---
ऐसे में रीवा जोन के वरिष्ठ पुलिस वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए, मगर वे भी मौत की वजह नहीं बता पाए। ऐसे में शव को मरचुरी ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया, पर डॉक्टर की तरफ से भी स्पष्ट राय नहीं मिली। लिहाजा विसरा और फीमर बोन सुरक्षित कराई गई, जिसका परीक्षण फॉरेंसिक लैब में होगा। जांच के लिए एसपी धर्मवीर सिंह ने मझगवां थाना प्रभारी के साथ धारकुंडी के थानेदार आशीष धुर्वे को भी मौके पर भेजा था।
मौके पर मिली शराब की बोतल ---
घटना स्थल पर महिला की लाश चादर के ऊपर पड़ी थी, तो एक मोटी चादर ऊपर से भी डाली गई थी। सिर के पास एक थैला रखा था, जिसमें नकोडा ज्वेलर्स उतई जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ लिखा है, पास में ही एक छोटी बॉटल पडी थी, जिसमें प्वाइजन का स्टीकर चस्पा था। इसके अलावा बियर और शराब की 2 खाली बोतल, 3 डिस्पोजल ग्लास और प्लेट के साथ ही प्लास्टिक की पानी बॉटल व बाजार में बिकने वाले पानी की एक भरी एवं एक खाली बोतल भी हाथ लगी है।
छग से हो सकता है महिला का सम्बंध ---
महिला ने कान में रोल्ड-गोल्ड के झुमके, गले में मंगलसूत्र, दोनों हाथों में 3-3 कंगन, 18-18 रंगीन चूडियां, चाकलेटी ब्राउन कलर का फुल जैकेट, लाइट कलर की बैगनी साड़ी, पैरों में काले-बैगनी रंग के मोजे पहने थे और मांग में सिंदूर भी लगा रखा था। मौके पर मिले तथ्यों से अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला का सम्बंध छत्तीसगढ़ के किसी शहर से हो सकता है, जिसे बहाने से मझगवां के पटना-खुर्द लाकर खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद गला दबाकर मार दिया गया। हालांकि जांच में गले की हड्डी टूटने की पुष्टि नहीं हुई। वारदात में एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इस घटना को रविवार देर रात अंजाम दिया गया है।

Created On :   28 Dec 2021 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story