नजदीकियां बढ़ा महिला ने बनाया कारोबारी का अश्लील वीडियो, पैसे न देने पर दी वायरल की धमकी

Woman made porn video of businessman, threatened viral for not paying money
नजदीकियां बढ़ा महिला ने बनाया कारोबारी का अश्लील वीडियो, पैसे न देने पर दी वायरल की धमकी
ब्लैकमेलिंग नजदीकियां बढ़ा महिला ने बनाया कारोबारी का अश्लील वीडियो, पैसे न देने पर दी वायरल की धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नजदीकी बढ़ाकर अश्लील वीडियो बनान फिर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने की कोशिश करने वाली एक महिला के खिलाफ 25 वर्षीय कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई है। कारोबारी की शिकायत पर वसई के वनघर पुलिस स्टेशन में महिला और उसके एक साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कारोबारी के मुताबिक महिला पैसे न देने पर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रही है।

Dubai Police Alerts People Against Blackmailers on Facebook - Online Sense

 

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह फेसबुक पर काफी सक्रिय रहता है और सोशल मीडिया पर उसके दो हजार से ज्यादा दोस्त हैं। कुछ महीने पहले महिला ने उसे फ्रेंडरिक्वेस्ट भेजी थी जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद महिला ने उसके साथ चैटिंग शुरू की और जल्द ही बातचीत के लिए उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया। इसके बाद दोनों फोन पर भी बातचीत करने लगे। बातचीत के बाद नजदीकी बढ़ाकर महिला ने उसे वीडियो कॉल करना शुरू किया और इस दौरान अश्लील हरकत के लिए प्रोत्साहित किया।

Man getting 5 years in jail for sharing nude video of ex shows India is  waking up to revenge porn

 

2 सितंबर को महिला ने शिकायतकर्ता के साथ वीडियो कॉल के दौरान अश्लील हरकतों को रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद महिला ने शिकायतकर्ता को रिकॉर्ड किया गया वीडियो ह्वाट्सएप पर भेजा जिसे देखकर वह परेशान हो गया। इसके बाद महिला ने संदेश भेजकर कारोबारी से पांच हजार रुपयों की मांग की और पैसे न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

Haryana: By Calling Woman At Home, Man Did Rape And Make Porn Video - महिला  को घर बुलाकर शख्स ने किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, FIR  दर्ज | Patrika News

जब कारोबारी ने महिला को कोई जवाब नहीं दिया तो एक दूसरे व्यक्ति ने फोन कर उसे धमकी देनी शुरू कर दी। इसके बाद कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Created On :   5 Sept 2021 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story