वाट्सएप स्टेटस को लेकर विवाद में महिला की हत्या, हिरासत में नाबालिग, परिवार के तीन गिरफ्तार

Woman murdered, minor in custody, three family members arrested in dispute over WhatsApp status
वाट्सएप स्टेटस को लेकर विवाद में महिला की हत्या, हिरासत में नाबालिग, परिवार के तीन गिरफ्तार
मुंबई वाट्सएप स्टेटस को लेकर विवाद में महिला की हत्या, हिरासत में नाबालिग, परिवार के तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वाट्सएप स्टेटस को लेकर हुए दो परिवारों में मारपीट के बाद एक 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मामला मुंबई से सटे पालघर जिले के बोइसर इलाके का है। मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर एक नाबालिग को हिरासत में लिया है जबकि उसकी माँ, बहन और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। विवाद तब शुरू हुआ जब शिवाजीनगर नगर इलाके में परिवार के साथ रहने वाली  20 वर्षीय प्रीति प्रसाद नाम की लड़की ने अपनी 17 साल की नाबालिग पड़ोसी की तस्वीर के साथ एक वाट्सएप स्टेटस डाला। पड़ोस में रहने वाली लड़की को यह स्टेटस पसंद नही आया। इस पोस्ट से नाराज लड़की अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्रीति से सवाल जवाब शुरू किया जो विवाद और मारपीट में बदल गया। बीच बचाव करने पहुंची प्रीति की मां लीलावती देवी प्रसाद हमले  में बुरी तरह जख्मी हो गईं। उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वारदात से नाराज लीलावती के घरवालो ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बिना उनका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। बोइसर के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम ने बताया कि मामले में आइपीसी की धारा 304 के तहत एफआईआर दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि नाबालिग आरोपी को सुधार गृह भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद 15 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।  कदम ने कहा कि संवेदनशील मामला होने के चलते वे इस बात का खुलासा नही करेंगे कि वाट्सएप स्टेटस में क्या लिखा गया था लेकिन यह नाबालिग लड़की को इसे व्यक्तिगत मामला बनाकर विवाद नही खड़ा करना चाहिए था।


 

Created On :   14 Feb 2022 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story