- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दिन दहाड़े भरे बाजार में महिला को...
दिन दहाड़े भरे बाजार में महिला को युवक ने गोली मारी, हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क सतना। कोठी कस्बे के मेन मार्केट में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दोपहर लगभग 1 बजे मनोज दुबे नामक युवक ने सीमा द्विवेदी (26) को पीछे से गोली मार दी और पहले से बाइक पर तैयार खड़े साथी के साथ भाग निकला। वहीं इस घटना में पीठ पर रीडर की हड्डी,बाएं हाथ के अंगूठे और कंधे के पास छर्रे लगने से घायल सीमा को परिजनों के द्वारा पुलिस की मदद से कोठी में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया। इस मामले में कोठी थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडेय ने बताया कि मझगवा के कैलाशपुर निवासी युवती की दो वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश में शादी हो चुकी है,वह दो माह पहले मायके आई थी और शनिवार सुबह छोटी बहन के साथ खरीददारी करने कोठी मार्केट आई थी , जहां पुराने परिचित मनोज ने पीछा कर गोली मार दी। आरोपी और उसके साथी के खिलाफ हत्या की कोशिश और आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं।
Created On :   18 Dec 2021 6:41 PM IST