पहले कोरोना पॉजिटिव फिर नेगेटिव बताने से परेशान हुई महिला, निजी लैब के खिलाफ पहुंची पुलिस स्टेशन 

Woman upset after being told Corona positive then report is negative
पहले कोरोना पॉजिटिव फिर नेगेटिव बताने से परेशान हुई महिला, निजी लैब के खिलाफ पहुंची पुलिस स्टेशन 
पहले कोरोना पॉजिटिव फिर नेगेटिव बताने से परेशान हुई महिला, निजी लैब के खिलाफ पहुंची पुलिस स्टेशन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निजी डॉक्टर और लैब की रिपोर्ट में पहले कोरोना पॉजिटिव फिर नेगेटिव बताए जाने से नाराज एक महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। महिला का आरोप है कि इससे उसके परिवार के साथ पड़ोसियों का भी मानसिक उत्पीड़न हुआ। क्योंकि उन्हें भी कोरोना संक्रमण की जांच करानी पड़ी और अलग थलग रहना पड़ा। महिला ने वडाला टीटी पुलिस से मामले की शिकायत की है,  हालांकि अब तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। अपनी शिकायत में प्रतिक्षा नगर में रहने वाली शुभांगी बनसोडे नाम की महिला ने बताया है की जून महीने कि शुरुआत में उन्हें कमजोरी और सिर दर्द की शिकायत हुई। जांच के लिए डॉक्टर के पास पहुंची तो 5 हजार रुपए लेकर उनकी कोरोना संक्रमण के लिए भी जांच की गई। इसके बाद बीएमसी अधिकारियों ने उनके पति को फोन किया और बताया कि शुभांगी कोरोना संक्रमित हैं। शुभांगी अस्पताल में दाखिल हो गई दोनों बच्चों और पति को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया।जिन पड़ोसियों के साथ के संपर्क में थी उन्होंने भी एहतियातन खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया, साथ ही कोरोना की जांच शुरू करा दी। लेकिन बाद में शुभांगी को रिपोर्ट मिली तो उसमे बारकोड उनका था लेकिन नाम किसी और का था और यह रिपोर्ट नेगेटिव थी। लेकिन उनके पति को ऑनलाइन जो रिपोर्ट की कॉपी भेजी गई उसमें उन्हें पॉजिटिव बताया गया। शुभांगी को शक है कि डॉक्टर और लैब की मिलीभगत के चलते उन्हें पॉजिटिव बताकर अस्पताल में दाखिल किया गया जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। साथ ही जांच के लिए निर्धारित 4500 रुपए की जगह 5 हजार रुपए लेने की भी उन्होंने शिकायत की है। सीनियर इंस्पेक्टर शैलेष पसलवाड ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है। अभी तक मामले में कुछ संदेहजनक नहीं मिला है। संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

एक मरीज दो रिपोर्ट

ठाणे जिले के कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया है जहां एक 25 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमण से जुड़ी सरकारी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि निजी लैब में टेस्ट कराने पर उसकी रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई।विवेक कांबले नामक युवक ने शनिवार को महानगरपालिका के टेस्ट सेंटर में जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्होंने निजी लैब में भी जांच कराई और सोमवार को उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। मामले में जांच की मांग हो रही है, लेकिन मनपा अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति के 2 दिन में नेगेटिव हो जाने का मामला कोई नया नहीं है। 


 
 

 
 

 
 

Created On :   21 July 2020 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story