हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रही महिलाएं, विभिन्न क्षेत्रो में हुई पुरस्कृत 

Women achieving achievements in every field, rewarded in various fields
हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रही महिलाएं, विभिन्न क्षेत्रो में हुई पुरस्कृत 
उपलब्धि हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रही महिलाएं, विभिन्न क्षेत्रो में हुई पुरस्कृत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज की महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं। कॉरपोरेट जगत में भी महिलाओं ने अपनी योग्यता साबित की है। कृषि क्षेत्र में तो महिलाओं की भागीदारी 70 फीसदी तक है। यह बात यूपीएल लिमिटेड के चेयरमैन पद्मभूषण रज्जूभाई श्रॉफ बतौर ने ‘अभ्युदय वात्सल्यम’ पुरस्कार समारोह में कही। वे बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 14 महिलाओं को ‘वीमेन अचीवर्स अवॉर्ड’ से पुरस्कृत किया गया। सम्मान समारोह में आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की चेयरपर्सन नीरजा बिड़ला को चेंजमेकर ऑफ द ईयर, कारुलकर प्रतिष्ठान की वाइस चेयरपर्सन शीतल कारुलकर को एक्सेम्पलरी वुमन इन ह्यूमन वेलफेयर, एडेलगिव फाउंडेशन की चेयरपर्सन विद्या शाह को एक्सेम्पलरी वुमन ऑफ द ईयर, सुप्रसिध्द शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष को बेस्ट क्लासिकल सिंगर , महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर को बेस्ट वुमन पॉलिटिशियन,  मुंबई उपनगर की जिलाधिकारी निधि चौधरी को बेस्ट ब्यूरोक्रैट, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर अमीरा शाह को आउटस्टैंडिंग हेल्थकेयर लीडर ऑफ द ईयर,  शिलपुत्सी इण्डिया की सीईओ पूर्वी शेठ को बेस्ट एचआर स्ट्रैटेजिस्ट ऑफ द ईयर, काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पॉवर सोल्यूशन्स लिमिटेड की सीईओ सुलज्जा फ़िरोदिआ को बेस्ट सीईओ ऑफ द ईयर, सीए भावना दोशी को फाइनेंसियल लीडर ऑफ द ईयर, एडवोकेट आभा सिंह को सोशल रिफॉर्मर ऑफ द ईयर, प्रभुदास लीलाधर ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर अमीषा वोरा को एक्सेम्पलरी वुमन आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर, द एकेडमी स्कूल की सीईओ डॉ. मैथिली ताम्बे को बेस्ट एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर, वरिष्ठ पत्रकार सुधा श्रीमाली को नेशन बिल्डिंग जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर, आरव ग्रुप की सीईओ रीना तिवारी को इमर्जिंग आईटी लीडर ऑफ द ईयर, जे जे हॉस्पिटल्स की डीन डॉ. पल्लवी सापले को कोरोना वारियर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।  इस मौके पर अभ्युदय वात्सल्यम कृपाशंकर तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किया। युवा पत्रकार आलोक रंजन तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलायें आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं और वे तमाम क्षेत्रों में पुरुषों से आगे निकल चुकी हैं। 


 

Created On :   8 April 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story