स्व सहायता समूहों के  माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहीं -प्रियवृत सिंह

Women are becoming self-reliant through self-help groups - Priyavit Singh
स्व सहायता समूहों के  माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहीं -प्रियवृत सिंह
स्व सहायता समूहों के  माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहीं -प्रियवृत सिंह

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रियवृत सिंह ने आज  शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के प्रदर्शन और विक्रय के लिये बनाये गए "कृतिका आजीविका आउटलेट" का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व  सहायता समूहों के  माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहीं है ।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया विशेष रूप से मौजूद थे ।  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल ,कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य नन्हेलाल धुर्वे, श्री दिनेश यादव, नीलेश अवस्थी,  सन्मति सैनी , बृज बिहारी पटेल भी मौजूद थे ।
 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खोले गए "कृतिका आजीविका आउटलेट " का शुभारम्भ करने के बाद प्रभारी मंत्री ने यहाँ विक्रय हेतु रखे गए महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन भी किया ।   श्री सिंह ने इस अवसर पर  द इंडियन कॉफी वर्कर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में खोली गई केंटीन  "इंडियन कॉफी हाउस"  का उद्घाटन भी किया ।
 

Created On :   14 Feb 2020 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story