- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुप्रिया सुले को लेकर आपत्तिजनक...
सुप्रिया सुले को लेकर आपत्तिजनक बयान पर मांगा जवाब, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटील को महिला आयोग का नोटिस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य महिला आयोग ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील को पत्र भेज कर राकांपा सांसद सुप्रिया सुले को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक बयानबाजी पर जवाब मांगा है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने पत्र में कहा है कि पुणे शहर के लीगल सेल के एडवोकेटे असीम सरोदे ने राज्य महिला आयोग से शिकायत की है कि ओबीसी आरक्षण को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान आप (पाटील) ने सांसद सुले को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में आगे हैं। आप के बयान से महिला समाज के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। इस लिए अपने आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर दो दिनों के भीतर लिखित जवाब दें। गौरतलब है कि पिछले दिनों ओबीसी आरक्षण को लेकर मंत्रालय पर मोर्चा के दौरान भाजपा नेता पाटील ने राकांपा सांसद सुले को लेकर कहा था कि उन्हें घर जाकर खाना पकाना चाहिए।
Created On :   27 May 2022 7:42 PM IST