- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नरवाई की आग से धंधका एनएच का लकड़ी...
नरवाई की आग से धंधका एनएच का लकड़ी यार्ड

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत लामी-करही के पास हार्वेस्टर से कटे खेतों की नरवाई जलाने के लिए लगाई गई आग ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लकड़ी यार्ड को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरे इलाके में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे यह सूचना मिलने पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया जो लगभग चार घंटे तक पानी की बौछार करती रही, लेकिन दावानल के सामने यह कोशिश नाकाफी रही। उधर सूचना देने पर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। समाचार लिखे जाने तक आग धंधक रही थी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-75 का चौड़ीकरण करने के दौरान वर्ष 2016 में माधवगढ़ से बेला के बीच दोनों तरफ लगे पेड़ों को काटकर ड्राइवर ढाबा के पीछे रखा गया था। यहां पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए, जिससे हजारों क्विंटल लकड़ी चोरी हो गई तो वहीं इस आगजनी में बची लकड़ी नष्ट हो गई। बीते चार सालों में जिम्मेदार अमला लकड़ी की नीलामी के लिए कोई कदम नहीं उठा पाया।
Created On :   1 May 2020 6:47 PM IST