- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेल संचालन को गति देने एवं स्टालिंग...
रेल संचालन को गति देने एवं स्टालिंग पर अंकुश लगाने किए जा रहे कार्य
पमरे ने बीना-कटनी रेलखण्ड पर नई ट्रैक नवीनीकरण और अधोसंरचना के काम पूरे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल द्वारा मालगाडिय़ों के संचालन को गति प्रदान करने के लिए सभी रेलखंडों पर कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। पमरे की अधिकतम माल गाडिय़ों का संचालन बीना-कटनी रेलखण्ड पर है। पमरे द्वारा पिछले तीन साल से बीना-कटनी रेलखण्ड पर रेल संचालन को बढ़ावा देने तथा औसतन 4-5 स्टालिंग (बाधा) और अनुचित रेल प्रतिस्थापन, यातायात अवरोध न होने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा किया है। रेल अधिकारियों की मानें तो बीना-कटनी रेलखंड पर सेक्शन गति को 100 से 110 केएमपीएच तक बढ़ाया गया है जिसके चलते कटनी-दमोह, दमोह-सागर और सागर-मालखेड़ी के दोनों अप एंड डाउन ट्रैक पर गति बढ़ाने से स्टालिंग न हो। इसके अलावा डीप स्क्रीनिंग प्लेन ट्रैक का कार्य कराया गया। 13 पैसेंजर लूप लाइनों को अपग्रेड किया गया। इस रेल खंड में 16 एलसी गेट को भी बंद किया गया और साथ ही दो महत्वपूर्ण एलसी गेट 13 व 64 पर एलएचएस का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इस रेलखंड पर सबसे ज्यादा 42 रेल पुलों की मरम्मत की गई जो कि यात्री गाड़ी और मालगाडिय़ों की गति वृद्धि और संरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।
Created On :   27 July 2021 5:12 PM IST