दो दिन में घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोडऩे का करें काम

Work from door to door in two days to add names to the voter list
दो दिन में घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोडऩे का करें काम
दो दिन में घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोडऩे का करें काम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिये इसकी रोकथाम व बचाव के लिये प्रयास लगातार जारी रहें। संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिला कलेक्टरों से बात की और ज्वलंत व प्राथमिकता वाले विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान प्राप्त दावे-आपत्तियों की समीक्षा कर कहा कि 18 वर्ष के ऊपर के सभी पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़े जाएँ। यह काम अगले 2 दिनों के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर करें, कोई पात्र व्यक्ति न छूटे और मृत व्यक्तियों के नाम काटें। खरीफ उपार्जन की समीक्षा के दौरान उपार्जन के भुगतान व परिवहन पर चर्चा कर कहा कि जिन क्षेत्रों में रिजेक्शन के मामले आ रहे हैं वहाँ टीम जाकर निगरानी करे। उन्होंने मनरेगा क्रियान्वयन, रोजगार और स्वरोजगार के लिए सकारात्मक कदम, शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेता, स्वच्छता सर्वेक्षण, गौशाला, अवैध उत्खनन पर कार्रवाई और स्व-सहायता समूह के बैंक लिंकेज के संबंध में भी चर्चा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
मतदाता सूची में गड़बड़ी की हो जाँच
मतदाता सूची का जो अंतिम प्रकाशन हुआ है उसके बाद भी उसमें कई गड़बड़ी हैं। एक मतदाता का दो बार नाम है, ऐसी ही और भी गड़बड़ी हैं जिनकी जाँच होना जरूरी है। यह आरोप लगाते हुए नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के मनीष शर्मा, डॉ. राकेश चतुर्वेदी, अर्षिता पाठक आदि ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच करने की माँग की है। 
 

Created On :   23 Dec 2020 9:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story